
गली में तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, महिला को कुचला, ड्राइवर हुआ फरार, घटना का सीसीटीवी आया सामने




गली में तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, महिला को कुचला, ड्राइवर हुआ फरार, घटना का सीसीटीवी आया सामने
खुलासा नेटवर्क। तेज रफ्तार में कार ने महिला को कुचल दिया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार तेज स्पीड में गली में घुसी तो लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
महिला ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन कार उसने कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। हादसा हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में हुआ।
एएसपी अरविंद बिश्नोई ने बताया- मृतका की पहचान रेखा (40) पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी सिकलीगर मोहल्ला, हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। फिलहाल गाड़ी में सवार लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही गाड़ी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। आरोपी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।
मृतका के पति वीरेंद्र कुमार ने टाउन थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया- सोमवार को भटनेर किले के पास उनके पड़ोस में एक घर में शादी थी। इसके चलते गली में काफी भीड़ थी।
रात करीब 10 बजे शहर की तरफ से तेज रफ्तार में एक ब्रेजा कार आई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मेरी पत्नी रेखा भी घर से थोड़ी दूरी पर गली में खड़ी थी। रेखा ने कार अपनी तरफ आते देखी तो भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि रेखा को कुचलते हुए निकल गई।
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने रेखा को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अरविंद बिश्नोई, सीआई अशोक बिश्नोई सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।




