
बीकानेर : सडक़ हादसे में करीब डेढ़ दर्जन भेड़ो की मौत, सडक़ पर खून से सनी मृत अवस्था मिली भेड़े




बीकानेर : सडक़ हादसे में करीब डेढ़ दर्जन भेड़ो की मौत, सडक़ पर खून से सनी मृत अवस्था मिली भेड़े
बीकानेर। भारतमाला पर देशनोक-बीकानेर रोड पर सडक़ हादसे में करीब डेढ़ दर्जन भेड़ों को मौत हो गई। सूचना मिलने के पहुंची टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सडक़ पर 17 भेड़े मृत अवस्था में मिली है। हादसे के बाद सडक़ पर चारों तरफ़ खून ही खून से सनी भेड़े मृत अवस्था में मिली। प्रथम दृष्ट्या वाहन की टक्कर से भेड़ों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।




