
बीकानेर: तेज रफ़्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, बच्ची घायल




बीकानेर: तेज रफ़्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, बच्ची घायल
खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 8 केवाईडी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पोती घायल हो गई। घटना 22 नवंबर की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में 65 वर्षीय ओमसिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी ने बताया कि उसका बेटा अग्रेंज सिंह और पोती सड़क पर जा रहे थे, तभी एक वैगनार कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में अग्रेंज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




