[t4b-ticker]

बीकानेर: हाइवे पर बाइक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

बीकानेर: हाइवे पर बाइक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले में बेनीसर और लखासर के बीच हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 16 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जहा एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में लखासर निवासी युवक घायल हो गया, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार चाचा का 16 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले जा ही रहे थे कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

घटना के तुरंत बाद उसी मार्ग से गुजर रहे एक स्थानीय पत्रकार ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अपने निजी वाहन से उपजिला अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलने पर लखासर टोल पेट्रोलिंग टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तथा यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp