
नया सीखकर उत्साहित है प्रतिभागी,देखे विडियो





एक्सीलेन्ट समर कैम्प में रजिस्ट्रेशन जारी
बीकानेर। पिंक मॉडल स्कूल के ऑनलाइन समर कैम्प के पहले दिन से प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर है,घर बैठे हुए अपने पसन्द के कोर्स को सीखने में रूचि दिखा रहे हैं। सैंकड़ो की संख्या में कैम्प में भाग लेने के लिए सभी उम्र के लोग अपना उत्साह दिखा रहे है। वे अपने पसंदीदा कोर्स में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है। इस विशेष समर कैम्प में सभी वर्गो के लिए कोर्सेज का चयन किया गया है। सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें हिस्सेदारी निभा सकते है। समर कैम्प की विशेषता यह रही कि इसमें भाग लेने वाले बच्चों से लेकर बड़े भी शामिल है। बच्चे जहां कैलीग्राफी, डांस, पेंटिंग आदि में जबरदस्त रूचि ले रहे है वहीं युवा वर्ग पर्सनेल्टी डवलपमेंट,फैशन डिजायनिंग,ज्वैलरी मैकिंग व हेयर एण्ड केयर में अपना उत्साह दिखा रहे हैं। कम्प्यूटर,स्पोकन इंग्लिश,कुकिंग भी प्रतिभागियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।
https://youtu.be/gL57PwBzl5c

