
गाडिय़ों के वीआईपी नंबरों के अलॉटमेंट में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद आरटीओ निलंबित, जांच में विभाग के कर्मचारियों के शामिल होने का अंदेशा




गाडिय़ों के वीआईपी नंबरों के अलॉटमेंट में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद आरटीओ निलंबित, जांच में विभाग के कर्मचारियों के शामिल होने का अंदेशा
दौसा। VIP नंबरों के अलॉटमेंट में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद दौसा RTO जगदीश अमरावत को निलंबित कर दिया गया है। 7 डिजिट नंबरों को लेकर विभाग में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। इसमें विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दौसा RTO के अधीन सवाई माधोपुर जिले में 7 डिजिट वाले पुराने और VIP नंबर जारी हो रहे थे। इसमें उन वाहनों के नंबर नए वाहनों पर दिए जा रहे थे जिनका कोई अस्तित्व था ही नहीं। ऐसे में RTO सवाई माधोपुर की रिपोर्ट मांगी गई थी। RTO अमरावत इसकी रिपोर्ट नहीं दे पाए। ऐसे में आज उन्हें निलंबित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग में पुराने 7 डिजिट वाहन नंबरों की आवंटन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी। जिसकी विभागीय जांच में सामने आया कि नंबरों के बैकलॉग में अनियमितताएं हुई थीं। यानी उन वाहनों के नंबर जारी हुए थे जो अस्तित्व में थे ही नहीं। अपर आयुक्त रेणु खंडेलवाल की रिपोर्ट में परिवहन विभाग के कार्मिकों की मिलीभगत मानी गई है।




