[t4b-ticker]

अज्ञात चोर ने घर के पास खड़ी बाइक को उठाया, नहीं हुई चालू तो छोड कर भागा

अज्ञात चोर ने घर के पास खड़ी बाइक को उठाया, नहीं हुई चालू तो छोड कर भागा
बीकानेर। मौसम में सर्दी बढऩे के साथ ही चोरी की वारदातों में भी ईजाफा होने लगता है। बीती रात कस्बे में एक चोर ने बाइक चोरी का प्रयास किया परंतु बाइक के स्टार्ट नहीं होने से वह असफल हो गया और बाइक को छोडक़र भाग छुटा। बीती रात झंवर बस स्टैंड के पास ही गली में राजेश कुमार मीणा ने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के पास ही खड़ी कर दी। रात करीब 12.26 बजे गली में एक अनजान चोर ने एंट्री की और बाइक का लॉक तोडऩे के लिए करीब आधा घंटे तक मशक्कत की। चोर 12.55 पर बाइक पर बैठकर उसे पैदल चलाते हुए गली के बाहर चौराहे तक ले गया। परंतु बाइक का लॉक नहीं टूटा तो चोर उसे वहीं छोडक़र भाग छुटा। सुबह जब राजेश कुमार उठे तो बाइक अपनी जगह पर नहीं थी। राजेश ने बताया कि उसने बाइक को ढूंढा तो बाइक गली के पास ही स्थित चौराहे पर खड़ी मिली। बाइक के तार तोड़े गए थे व लॉक तोडऩे की खासी कोशिश की गई थी। राजेश ने पड़ोस में ही स्थित एक घर में लगे कैमरे से सीसीटीवी फुटेज निकाला तो चोर की कारस्तानी सामने आई। राजेश ने कहा कि क्षेत्रवासी सावधान रहें और अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रखें। उन्होंने कहा कि किसी को चोर की पहचान हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचना जरूर देवें।

Join Whatsapp