[t4b-ticker]

भीषण बस हादसा: दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 की मौत, 30 घायल

भीषण बस हादसा: दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 की मौत, 30 घायल

खुलासा न्यूज़। तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। इस भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। मरने वालों में 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही बस आमने-सामने आ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो ग ए।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। मदुरै से आने वाली बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और गैस कटर की मदद से बस के क्षतिग्रस्त हिस्से काटकर यात्रियों को बाहर निकाला। करीब 25 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया। हादसे के समय दोनों बसों में करीब 55 यात्री सवार थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp