
महिला ने अपने पति सहित देच, ननद सास पर मारपीट का करवाया मामला दर्ज




महिला ने अपने पति सहित देच, ननद सास पर मारपीट का करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पति सहित ससुराल वालो पर नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया की उसका पति सुन्दरलाल, जेठ रतनलाल, ननद देविका तथा सुमन, सास रामा देवी पत्री बजरंगलाल निवासी नोखा गांव आये दिन मारपीट करते है। उसका खाना पीना तथा जीना मुश्किल कर रखा है। उसके सारें गहने छीन लिये है तथा घर में खाने पीनें का सामान नष्ट कर देते है। महिला ने बताया की उसने पूर्व में भी थाने में रिपोर्ट की थी। ससुराल वालो ने माफी मांग कर तथा भविष्य में वापस ऐसी गलती न करने का बोलकर कार्यवाही नहीं करने दी। 21नवंबर ,शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे मेरे जेठ रतनलाल पति सुन्दरलाल ने मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे चेहरें पर खरोंचे तथा शरीर के कई हिस्सों पर चोट आई है। ननद देविका तथा सास रामा देवी ने बाल पकड़ कर घसीटा महिला ने बताया की उसके दायें कान से पहना हुआ सोने का टोपस छीन छपट कर ले गई। महीला ने बताया की उसने 100 नंबर पर डायल कर शिकायत की तथा पीहर कोलासर में अपने परिजनों को सूचना दी।




