[t4b-ticker]

बीकानेर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल व नर्सिंग अधीक्षक के खिलाफ लगाया गंभीर आरोप

बीकानेर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल व नर्सिंग अधीक्षक के खिलाफ लगाया गंभीर आरोप
बीकानेर। स्थाई कर्मचारियों के मिलने के बाद पूर्व में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स आज बेरोजगार होकर अपने घर पर बैठे है, अबइन्होंने सुनवाई समायोजन की मांग को लेकर धरना लगा दिया है। मामला यूटीबी नर्सेज से जुड़ा है, जो पिछले पांच माह से बेरोजगारहै। जिसको लेकर करीब 54 नर्सिंग ऑफिसर्स ने धरना शुरू किया है। धरने पर बैठे नर्सिंग ऑफिसर्स ने बताया कि वे पहले पीबीएमअधीक्षक कार्य क्षेत्र में थे,जहां स्थाई वैकेंसी में कर्मचारियों के आने बाद उन्हें स्टेंड बाइ मोड पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के अधीनभेज दिया गया।आरोप है कि पूर्व प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी व नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मिलीभगत कर फर्जी तरीके से 27नर्सिंग ऑफिसर्स का समायोजन कर दिया और 54 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसे में पिछले पांच माह से बेरोजगारहुए घर पर बैठे है। नर्सिंग ऑफिसर्स ने बताया कि जब उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इस संबंध में बात की तो कहा गया कि सरकार की परमिशन पर 27 नर्सिंग ऑफिसर्स का समायोजन किया गया था, लेकिन 27 कर्मचारियों का लेना और बाकी को घर बिठा देना,जैसा कोई नियम ही नहीं है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि मिलीभगत और सांठगांठ के चलते यह फर्जी समायोजन का खेलहुआ, जिसके चलते 54 कर्मचारी आज भी वंचित है।कर्मचारियों ने बताया कि जब वे समायोजन की बात को लेकर जाते है तो कहते है कि पहले जयपुर से ऑर्डर लेकर आओ, फिरयहां से ऑर्डर होगा। जबकि निकालते समय इन्होंने यह दिशा-निर्देश न तो जयपुर से मांगे गए और न ही कहीं और से मांगे गए।नर्सिंग ऑफिसर्स ने बताया कि जिन 27 कर्मचारियों को फर्जी तरीके से लगाया उनके सबूत एसओजी, संभागीय आयुक्त सहित अन्यजांच एजेंसियों को सौंपे गए, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। अब थक-हारकर आखिरकार धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जिसमें तीन दिन का सांकेतिक धरना रहेगा, उसके बाद आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

Join Whatsapp