[t4b-ticker]

बीकानेर:युवक का किया अपहरण की मारपीट, पिस्तौल के बट से किया वार, घर में घुसकर बेटी से भी मारपीट करने का आरोप

बीकानेर:युवक का किया अपहरण की मारपीट, पिस्तौल के बट से किया वार, घर में घुसकर बेटी से भी मारपीट करने का आरोप

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक का अपहरण कर जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई। यह घटना 22 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे मूर्ति सर्किल के पास की बताई जा रही है।

इस संबंध में भेराराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पुष्पा, विकास, हर्षित, जयसिंह, दिनेश, रोहित, नरेंद्र, गणेशाराम, हरिराम सहित 10-15 अन्य लोग एकराय होकर मौके पर आए और उसके बेटे नवीन को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।

परिवादी के अनुसार रास्ते में आरोपियों ने उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से बेरहमी से पीटा, वहीं गणेशाराम ने अवैध पिस्तौल के बट से नवीन के चेहरे पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आरोपियों ने परिवादी के घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp