
बीकानेर में इस जगह दो गाड़ियों में आए करीब 15-16 लोगों ने बोला धावा, गर्भवती महिला सहित परिजनों से दुर्व्यवहार




बीकानेर में इस जगह दो गाड़ियों में आए करीब 15-16 लोगों ने बोला धावा, गर्भवती महिला सहित परिजनों से दुर्व्यवहार
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के घड़सीसर इलाके में देर रात हथियारों से लैस एक गैंग ने घर पर धावा बोल दिया। मानव भारती स्कूल के पास रहने वाले व्यक्ति ने थाने में सात-आठ नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार, मजदूरी कर घर लौटे व्यक्ति का दो गाड़ियों में आए करीब 15-16 लोगों ने पीछा किया और घर तक पहुंचकर हमला किया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों के हाथों में तलवारें थीं और आरोपी आवेश खान के पास पिस्तौल थी। आरोपियों ने घर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने परिजनों गर्भवती भाभी, बहन और मां के साथ अभद्रता की तथा उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
व्यक्ति ने बताया कि उसने छत पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। रिपोर्ट में मोहित माली, विक्की पठान सहित कई अन्य पर पिछले 10-15 दिनों में हुए हमलों का भी जिक्र है। साथ ही आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए रोहित गोदारा गैंग से उनके संपर्क का उल्लेख किया गया है। उसकी किसी से कोई निजी रंजिश नहीं है। हमले का उद्देश्य उसके भाई से चल रहे विवाद के चलते बदला लेना बताया गया है।




