[t4b-ticker]

अजमेर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा : रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत, चकनाचूर हुई गाड़ी

अजमेर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा : रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत, चकनाचूर हुई गाड़ी

अजमेर। अजमेर में रॉन्ग साइड आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। कार चकनाचूर हो गई।

हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे नेशनल हाईवे-89 (अजमेर से बीकानेर) पर गेगल थाना इलाके में कायड़ गांव विश्राम स्थली के पास हुआ।

हादसे में कायड़ गांव निवासी रामलाल (35), पत्नी कांता देवी (30) और बेटे मयंक (11) की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।

रामलाल, पत्नी कांता देवी और बेटे मयंक के साथ गगवाना गांव स्थित अपने खेत से कार में घर (कायड़ गांव) जा रहे थे। नेशनल हाईवे-89 पर एक ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए।सूचना मिलने पर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

माइंस की एम्बुलेंस से कार सवार तीनों लोगों को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। लोगों ने बताया कि ट्रेलर रॉन्ग साइड से आ रहा था।

सरपंच प्रतिनिधि शिवराज गुर्जर ने बताया- नेशनल हाईवे-89 करीब 5 साल पहले तैयार हुआ था। लेकिन प्रशासन और ठेकेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे। सर्विस रोड तक नहीं बनाई गई है। जब से यह हाईवे बना है, इसे मौत के रोड के नाम से जाना जाता है। अभी तक शिवजी चौराहे से लेकर विश्राम स्थली तक 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

शिवराज गुर्जर ने बताया- नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस मामले में पहले भी पुलिया निर्माण की मांग की गई थी। पुलिया निर्माण की मंजूरी भी हो चुकी है, लेकिन एक साल से काम रुका हुआ है। प्रशासन और ठेकेदार की गलती के चलते हादसे हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब एक ही परिवार के 3 लोगों की हादसे में मौत हो गई। ग्रामीणों के साथ सोमवार को मौके पर हाईवे को जाम किया जाएगा। इस पर पुलिया बनाने और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने की मांग की जाएगी।

Join Whatsapp