[t4b-ticker]

बीकानेर : इस बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, बड़ा हादसा टला

बीकानेर : इस बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, बड़ा हादसा टला
बीकानेर। अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटने से एक बारगी अफरा-तफरी मच गई। हादसा आज शाम को देशनोक से चुंगी चौकी बाईपास मार्ग पर हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पलटे हुए ट्रेलर के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर ट्रेलर पलटा, वहां सडक़ की हालत लंबे समय से बेहद खराब है। दोनों ओर आवासीय बस्तियां बनी हुई हैं और बारिश के मौसम में इस सडक़ पर पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ फैल जाता है और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर सडक़ की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

Join Whatsapp