
राजस्थान के इन शहरों में सांस लेना हुआ मुश्किल, एक्यूआई लेवल 300 के पार पहुंचा; कई शहर रेड जोन में




राजस्थान के इन शहरों में सांस लेना हुआ मुश्किल, एक्यूआई लेवल 300 के पार पहुंचा; कई शहर रेड जोन में
जयपुर। राजस्थान में भी धुंध (स्मॉग) का प्रभाव बढ़ने लगा है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह विजिबिलिटी कम रही। इसके असर से शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल बिगड़ गया। भिवाड़ी के अलावा जयपुर, कोटा, टोंक में शनिवार की शाम को AQI का लेवल 300 से ऊपर दर्ज हुआ। 8 शहरों में एक्यूआई 200 से ऊपर रहा।
हालात यही रहे तो सांस और फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम ड्राय और इसी तरह हवाओं का प्रभाव रहने का अनुमान जताया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) 2 डिग्री सेल्सियस को छोड़कर सबसे ठंडा शहर सीकर के पास फतेहपुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जालोर में 9.3, सिरोही में 7.9, बारां में 9.7, चूरू में 9.6 सीकर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा शेष सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
फतेहपुर में रविवार का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज हुआ। करौली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पिलानी (झुंझुनूं), अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, दौसा में शनिवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। इसके बाद इन शहरों में तापमान डबल डिजिट यानी 10 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से लेकर देर शाम तक धुंध का प्रभाव रहने से धूप कमजोर रही। दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई। इसके साथ ही शहरों में एयर क्वालिटी भी खराब हो गई। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कल (22 नवंबर) प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषण का लेवल एनसीआर क्षेत्र भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) में रहा, जहां का AQI लेवल औसत 383 पर पहुंच गया।
भिवाड़ी शनिवार को रेड जोन में रहा। इसके अलावा जयपुर में सीतापुरा, मानसरोवर और शास्त्रीनगर एरिया का भी प्रदूषण लेवल क्रमश: 343, 321 और 303 पर दर्ज हुआ। इसी तरह कोटा का धानमंडी एरिया में एक्यूआई लेवल 311 और श्रीनाथपुरम में 310 था। टोंक में कल AQI का स्तर 314 रहा।
इन शहरों की स्थिति ठीक नहीं
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, दौसा में AQI लेवल 202, भरतपुर में 219, बीकानेर में 208, चूरू में 171, जयपुर के आदर्श नगर एरिया 281, एमआई रोड पर 248, मुरलीपुरा एरिया में 216, जैसलमेर जिले में 233, जोधपुर में 205, करौली में 200, कोटा के नयापुरा एरिया में 293, नागौर में 242, सवाई माधोपुर में 218 और गंगानगर में 191 पर दर्ज हुआ।




