
राजस्थान में 9 एडीजी को रेंज प्रभारी लगाया, कानून-व्यवस्था पर होगी निगरानी, क्राइम कंट्रोल पर देंगे विशेष ध्यान, बीकानेर रेंज की इनको दी जिम्मेदारी




राजस्थान में 9 एडीजी को रेंज प्रभारी लगाया, कानून-व्यवस्था पर होगी निगरानी, क्राइम कंट्रोल पर देंगे विशेष ध्यान, बीकानेर रेंज की इनको दी जिम्मेदारी
जयपुर। राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर निगरानी और क्राइम कंट्रोल को ओर अधिक मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी हुए आदेश से 9 एडीजी अफसरों को रेंज प्रभारी नियुक्त किया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था ने शनिवार रात एक आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, एडीजी प्रशाखा माथुर को जयपुर कमिश्नरेट का प्रभारी बनाया गया है। बीजू जॉर्ज जोसफ को बीकानेर रेंज, संजीव कुमार नार्जरी को उदयपुर रेंज और विशाल बंसल को जोधपुर कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एस. सेंगाथिर को जयपुर रेंज का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बिपिन कुमार पाण्डेय को भरतपुर रेंज, रूपिन्दर सिंघ को अजमेर रेंज और भूपेन्द्र साहू को जोधपुर रेंज का कार्यभार सौंपा गया है। बी.एल. मीणा को कोटा रेंज का प्रभारी बनाया गया है। नियुक्ति के बाद सभी अधिकारियों को अपने-अपने रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।




