[t4b-ticker]

राजस्थान के 41 में से 33 जिलों में 85 नई पंचायत समितियां बनाई, अब 450 प्रधान बनेंगे

राजस्थान के 41 में से 33 जिलों में 85 नई पंचायत समितियां बनाई, अब 450 प्रधान बनेंगे

जयपुर। राजस्थान के 41 में से 33 जिलों में 85 नई पंचायत समितियां बनाई और 40 जिलों में पुनर्गठन किया है। नई पंचायत समितियां बनाने की अधिसूचना जारी हो चुकी है। आठ जिलों में कोई नई पंचायत समिति नहीं बनाई है। डीग और अलवर में एक-एक पंचायत समिति खत्म की गई है। पहले प्रदेश में 365 पंचायत समितियां थीं, अब 85 नई बनने के बाद 450 पंचायत समितियां हो गई हैं।

झालावाड़ को छोड़कर सभी जिलों में पंचायत समितियों का पुनर्गठन करते हुए उनमें शामिल गांव घटाए-बढ़ाए हैं। पुनर्गठन के बाद अब नई पंचायत समितियों के इलाके बदल गए हैं। ज्यादातर पंचायत समितियों में अब गांवों की संख्या कम होने से इलाका छोटा हो गया है। झालावाड़ को छोड़कर सभी जिलों की पंचायत समितियों के इलाके बदले गए हैं। 40 जिलों में पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया है।

झालावाड़, भरतपुर, डीग, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली में कोई नई पंचायत समिति नहीं बनाई है। झालावाड़ के झालरापाटन से वसुंधरा राजे चुनाव लड़ती हैं, जबकि धौलपुर उनका गृह जिला है। भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का गृह जिला है। पाली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का गृह जिला है। झालावाड़ में किसी पंचायत समिति के इलाके को नहीं छेड़ा है।

डीग जिले की नगर पंचायत समिति का नाम बदलकर ब्रज नगर किया

डीग जिले की एक पंचायत समिति को खत्म कर दिया है, जबकि एक का नाम बदल दिया है। नगर पंचायत समिति का नाम बदलकर ब्रज नगर कर दिया है। सीकरी पंचायत समिति का खत्म कर दिया है।

अलवर में भनोखर पंचायत समिति खत्म
अलवर जिले में भनोखर पंचायत समिति को पुनर्गठन के बाद खत्म कर दिया गया है।

जैसलमेर की सम पंचायत समिति का नाम बदला
जैसलमेर की सम पंचायत समिति का नाम बदलकर अब खुहड़ी होगा। पंचायत समिति का इलाका वहीं रहेगा।

Join Whatsapp