
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टीम की कप्तानी रहेगी अब इनके हाथ में




वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टीम की कप्तानी रहेगी अब इनके हाथ में
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे क्योंकि शुभमन गिल इंजर्ड हैं. टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है, जो साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 23 नवंबर (रविवार) को कर दिया गया. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल करने जा रहे हैं. नियमित कप्तान शुभमन गिल नेक इंजरी के चलते सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसी कारण राहुल को जिम्मेदारी मिली है.
साउथ अफ्रीक के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल




