संकट में फूलों का कारोबार:न सावों का सीजन,न मंदिरों में मेला,कोरोना में कहां लगाएं दुकान

संकट में फूलों का कारोबार:न सावों का सीजन,न मंदिरों में मेला,कोरोना में कहां लगाएं दुकान

बीकानेर। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में फूलों का कारोबार मुरझा गया है। किसानों के साथ फूल विक्रेता भी काफी प्रभावित है। धार्मिक स्थल,मंदिरों के वार्षिकोत्सव,शादी समारोह व अन्य आयोजन बंद होने के कारण फूल विक्रताओं के चेहरों पर मायूसी है। पहले जहां शहर में आम दिनों में एक क्विंटल से अधिक फूलों की खपत होती थी वहीं अब चौथाई भी नहीं रह गई है। एक जून से हालांकि फूल विक्रेताओं ने बाजार व अन्य स्थानों पर लॉरियां लगाई हैं पर बिक्री बहुत कम है। शाम को अधिकांश पुष्प फेंकने ही पड़ते हैं। अब दुकानदारों को सिर्फ धार्मिक स्थल खुलने का इंतजार है ताकि व्यापार को कुछ सम्बल मिले।
फूलमाला कारोबारी रफीक बागवान कहते हैं कि दिन भर में हाथ खर्च निकलना भी मुश्किल है। ऐसे हालात में परिवार पालना भी दूभर हो रहा है। फूलों के कारोबार से कई लोग जुड़े होते हैं और इस वजह से न सिर्फ किसान बल्कि शादी-पार्टियों में सजावट करने वाले,बुके-गुलदस्ता बेचने वाले,धार्मिक स्थल पर फूल माला बेचने वाले भी लॉक डाउन में अपना काम खो चुके हैं।
शादियों में फूलों का डेकोरेशन करने वाले जाकिर ने बताया कि लॉक डाउन का वक्त कारोबार का पीक था। इसी समय शादियां और पार्टियां होती हैं। पहले इस सीजन में कई मजदूर काम करते थे। जब सजावट की डिमांड होती थी तो हम बाहर से भी लोगों को बुलाते थे। इस लॉक डाउन में शादी-पार्टी का काम बंद है तो सजावट भी नहीं हो रही।
शादी और त्योहारों के मौसम में अगर कोई बड़ी पार्टी हो तो 50 हजार से एक लाख तक का कारोबार हो जाता था। अब फूल व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि फूलों की मांग छोटी अवधि के लिए रहती है। भीषण गर्मी में यदि दो-चार घंटे में बिक जाएं तो ठीक, नहीं तो दाम गिरने लगते हैं। वे मायूसी से कहते हैं, लगता है ऐसे हालात में फूलों की सजावट का काम लंबे समय तक नहीं होगा।
कमाई पर ग्रहण
दाउजी रोड स्थित फूल विक्रेता नटवर जोशी बताते है कि मार्च, अप्रेल और मई व्यापार के लिए अच्छा रहता है। किसान व विक्रेता इस सीजन का पूरे साल इंतजार करते हैं। शादी और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए ऑर्डर बुक किए जाते हैं मगर इस साल लॉक डाउन से सारे आर्डर भी रद्द हो चुके हैं। पहले इन दिनों फुर्सत ही नहीं मिलती थी। इस साल तो सावे भी अधिक थे। बम्पर कमाई की आस लगाए बैठे थे पर सारे सपने धरे रह गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |