[t4b-ticker]

सडक़ हादसे में बुरी तरह घायल युवक की हुई मौत, अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज

सडक़ हादसे में बुरी तरह घायल युवक की हुई मौत, अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात्रि 21 नवंबर को करीब छह बजे से सात बजे के बीच धनश्याम सोनी निवासी रोशनीघर, स्टेशन रोड नापासर अपनी मोटरसाइकिल से बीकानेर से नापासर आ रहे थे। इस दौरान गाढवाला टोल प्लाजा के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें एम्बुलेंस द्वारा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के पुत्र रामकिशन सोनी ने नापासर थाने में रिपोर्ट पेश कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच एसआई जगदीश कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp