[t4b-ticker]

‘वेदांता टूर डी थार’ साइकिल रैली ने बीकानेर में रचा इतिहास, 27 लाख के नकद पुरस्कार जीतने के लिए 600 साइक्लिस्ट उतरे ट्रैक पर, देखे वीडियो

‘वेदांता टूर डी थार’ साइकिल रैली ने बीकानेर में रचा इतिहास, 27 लाख के नकद पुरस्कार जीतने के लिए 600 साइक्लिस्ट उतरे ट्रैक पर, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़। साइक्लिंग के क्षेत्र में बीकानेर ने आज इतिहास रच दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की पहल पर यहां ‘वेदांता टूर डी थार’ साइकिल रैली हुई है। इस रैली में देश और दुनिया के 600 से ज्यादा साइकिल धावक 100 और 200 किलोमीटर की स्पर्धाओं में 27 लाख रुपए के नकद पुरस्कार जीतने के लिए ट्रैक पर उतरे है।

नौरंगदेसर टोल प्लाजा से शुरू हुई इस साइकिल रैली में फ्रांस, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और जर्मनी सहित भारत के 20 राज्यों के साइकिल धावक भाग ले रहे हैं। बीकानेर के भी 250 से अधिक साइक्लिस्टों ने इसमें अपना पंजीकरण करवाया।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पर्यावरण संरक्षण, कार्बन एमिशन कम करने, स्वस्थ रहने और पर्यटन विकास का संदेश दिया है।

‘टूर डी फ्रांस’ की तर्ज पर आयोजित इस रैली की शुरुआत उस स्थान से हुई है, जहां वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इससे जुड़ी समस्त तैयारियों का फीडबैक लिया। सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत हो रहे यह आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय के फिट इंडिया के सहयोग और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। रैली की शुरुआत नौरंगदेसर से हुई और देसलसर तक चलेगी।

इससे पहले शनिवार को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक (प्रशासन) वीएन सिंह ने इसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर में साइक्लिंग के परिदृश्य के बारे में बताया और कहा कि यह रैली खेल परिदृश्य पर बीकानेर को नई पहचान दिलाएगी।

Join Whatsapp