
बीकानेर: जानवर को ढूंढने निकला नाबालिग लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला




बीकानेर: जानवर को ढूंढने निकला नाबालिग लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चक नंबर 6 रोही गंगापुरा निवासी प्रकाश नाथ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 16 वर्षीय बेटा 20 नवंबर की दोपहर बैल ढूंढने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
परिवार ने आसपास के पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घरों में तलाश की, लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गजनेर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर शक जताते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




