
बीकानेर: कल से शुरू होगी मूंगफली और मूंग की सरकारी खरीद, 30 केंद्र बनाए गए




बीकानेर: कल से शुरू होगी मूंगफली और मूंग की सरकारी खरीद, 30 केंद्र बनाए गए
बीकानेर। जिले में किसानों की प्रतीक्षा खत्म हो गई है। राजफैड (RAJFED) ने घोषणा की है कि मूंगफली और मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 24 नवंबर से शुरू होगी। इस बार किसानों को प्रति क्विंटल 7263 रुपए का मूल्य मिलेगा, जो बाजार दर से करीब एक से दो हजार रुपए ज्यादा है।
खरीद अवधि तीन महीने तय की गई है। एक किसान से अधिकतम 40 क्विंटल तक की खरीद होगी। खरीद की सूचना किसानों को SMS के जरिए मोबाइल पर दी जाएगी। किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर खरीद की तारीख, तुलाई दिनांक और मात्रा की जानकारी भेजी जाएगी। यदि किसान किसी कारण निर्धारित तारीख पर नहीं पहुंचता, तो उसे 10 दिन के भीतर अपनी उपज बेचने की अनुमति रहेगी।
राजफैड ने बताया कि गलत प्रविष्टि या फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर संबंधित ID तुरंत ब्लॉक कर दी जाएगी। पहले जारी 72511 टोकनों में से जांच के बाद 5954 टोकन फर्जी पाए गए, जिन्हें सॉफ्टवेयर से ब्लॉक कर दिया गया है।
किसानों को ये दस्तावेज साथ लाने होंगे:
जन आधार कार्ड, गिरदावरी की मूल नकल (ऑफलाइन स्थिति में), बैंक पासबुक की प्रति, बंटाईदार की स्थिति में मूल अनुबंध पत्र
मंडी में बढ़ी मूंगफली की आवक और कीमतें:
खरीद की तारीख तय होने के बाद से कृषि उपज मंडियों में मूंगफली की आवक में तेजी आई है। इन दिनों रोजाना 1.25 से 1.5 लाख बोरी तक मूंगफली आ रही है।
गुजरात के व्यापारियों के आने से दामों में उछाल देखा गया है, जो अब 5500 से 6300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।
बीकानेर जिले में मूंग और मूंगफली की खरीद के लिए 30 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि इस बार फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शी खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सॉफ्टवेयर आधारित ट्रैकिंग की जा रही है।




