
बीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं पीबीएम अधीक्षक के साथ वार्ता के बाद ठेकाकर्मियों ने अनशन किया समाप्त




बीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं पीबीएम अधीक्षक के साथ वार्ता के बाद ठेकाकर्मियों ने अनशन किया समाप्त
बीकानेर। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा व पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया के साथ शनिवार को पीबीएम अस्पताल के ठेकाकर्मियों ने सफल वार्ता के बाद अनशन समाप्त कर दिया। डॉ. वर्मा व डॉ. घीया ने दो दिनों से कार्मिक अनशन पर बैठे पीबीएम अस्पताल के ठेकाकर्मियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचकर वार्ता की। वार्ता सफल होने के बाद कार्मिक अनशन पर बैठे कर्मचारियों को ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। डॉ. वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को सुना गया और उनसे समझाईश की गई कि आगामी दिनों में उनकी मांगों पर काम होगा। जिसके बाद कार्मिक मान गए और कार्मिक अनशन को समाप्त करते हुए धरना समाप्त कर दिया। डॉ. वर्मा ने बताया कि मौके पर ठेकेदार को भी बुला लिया गया और उनसे भी रिकॉर्ड मांगा गया है, अगर नहीं देता तो आरटीआई के तहत जवाब मांगा जाएगा।
बता दें कि सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें सफाई कांट्रेक्ट कंपनी की ओर से समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा न तो ईएसआई की सुविधा दी जा रही है और न पीएफ की कटौती हो रही है। वर्तमान में अस्पताल में सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारी संविदा पर काम कर रहे हैं। इसका एक कांट्रेक्ट दिया गया था लेकिन शर्तों की पालना नहीं हो रही। इसके अलावा ठेकाकर्मियों को संविदा पर लगाने के लिए यहां से क्रामिक विभाग को भेजी जाने वाली सूची उपलब्ध करवायी जाए।




