[t4b-ticker]

बीकानेर: युवक पर चाकू से हमला कर सोने की चैन लूटी, गाड़ी के शीशे तोड़ने का आरोप

बीकानेर: युवक पर चाकू से हमला कर सोने की चैन लूटी, गाड़ी के शीशे तोड़ने का आरोप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में एक बार फिर से लूटपाट की वारदात सामने आई है। धोबी तलाई निवासी दरवेश ने जेएनवीसी थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गणेश और उसके 6-7 साथियों ने उस पर हमला किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। घटना 20 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे की है जब दरवेश अपनी गाड़ी से चिराग होटल के पास पहुंचा। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावरों ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया और उसके गले में पहनी सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने गणेश और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp