
बीकानेर: संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव, बेटी ने जताई हत्या की आशंका




बीकानेर: संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव, बेटी ने जताई हत्या की आशंका
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की बेटी ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, करणीसर भाटियान निवासी पूजा पुत्री अमराराम ने रिपोर्ट दी कि 6 और 7 नवंबर की दरमियानी रात उसके पिता अमराराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई। पूजा का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट कर हत्या की और बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को चारपाई पर रख दिया।
परिजनों को बताया गया कि अमराराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन शव की स्थिति देखकर परिवार को शक हुआ। सूचना पर पूलग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने परिवादिया पूजा की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




