[t4b-ticker]

बीकानेर: बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाला, ससुराल पक्ष के 7 जनों पर केस दर्ज

बीकानेर: बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाला, ससुराल पक्ष के 7 जनों पर केस दर्ज

बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग और मारपीट कर घर से निकाल देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में 23 वर्षीय विवाहिता ने अपने नाना ससुर, पति, ससुर, सास, देवर, काका ससुर और काकी सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट के अनुसार, विवाहिता की शादी आरोपी परिवार में हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की अलग-अलग मांगें शुरू कर दीं। जब वह उन मांगों को पूरा नहीं कर सकी, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धक्के देकर घर से निकाल दिया।

प्रार्थिया ने यह भी बताया कि आरोपियों से जब उसने अपना स्त्रीधन वापस मांगा, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। साथ ही, उसने आरोप लगाया कि उसका देवर उस पर बुरी नजर रखता था। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच पुलिस निरीक्षक जसवीर कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp