
बीकानेर: कोलकाता में रहने वाले परिवार के बंद घर को बनाया निशाना, लाखो के गहने और नगदी चोरी




बीकानेर: कोलकाता में रहने वाले परिवार के बंद घर को बनाया निशाना, लाखो के गहने और नगदी चोरी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के भोजास गांव में बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त बजरंग सिंह पुत्र हरी सिंह राजपुरोहित, उम्र 67 वर्ष, निवासी भोजास ने बताया उनका परिवार कोलकाता में रहता हैं, जिसके कारण उनका गांव का घर बंद रहता है।
इसी का फायदा उठाते हुए 19 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, चोर सोने की 3 भारी आड़, 2 नग नोगरी (हाथों वाली), एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का कलश तथा करीब 20 से 25 हजार रुपये नकद ले गए। इसके अलावा घर में तोडफ़ोड़ भी की गई। बजरंग सिंह ने बताया कि वह किसी कार्य से आज गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें चोरी की जानकारी दी। परिवादी की रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




