[t4b-ticker]

बंद घर के कमरे और पशु चारे में लगाई आग, 50 क्विंटल चारा जलकर राख परिवार ने जताया संदेह

बंद घर के कमरे और पशु चारे में लगाई आग, 50 क्विंटल चारा जलकर राख परिवार ने जताया संदेह

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर की ढाणी भोपालाराम सड़क पर एक बंद पड़े घर में आगजनी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर निवासी लिच्छुनाथ के घर के एक कमरे में किसी ने आग लगा दी। इसके साथ ही बाखल में रखे पशु चारे के दो बड़े ढेर भी आग की भेंट चढ़ गए, जिनमें करीब 50 क्विंटल चारा जलकर राख हो गया।

लिच्छुनाथ के पुत्र ठाकरराम ने बताया कि सुबह एक पड़ोसी ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। परिवार तुरंत मौके पर पहुंचा, जहां कमरे का सामान जल चुका था और बाहर चारे के ढेर धू-धू कर जल रहे थे।

परिवार ने आरोप लगाया है कि खुमान नाथ पुत्र ईश्वरनाथ और कालू नाथ पुत्र मोमन नाथ ने ही आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने इससे पहले भी दो-तीन बार घर का ताला तोड़कर पानी की मोटर समेत अन्य सामान चोरी किया था।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक कोई औपचारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp