
बीकानेर: खेत से लौटते समय ट्रॉली पलटी, नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत




बीकानेर: खेत से लौटते समय ट्रॉली पलटी, नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत
खुलासा न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है और आए दिन लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार शाम गांव गुंसाईसर बड़ा में ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमें 60 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गुंसाईसर बड़ा निवासी तिलोकाराम पुत्र नारायणराम नायक खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में चारे की झाल भरकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में कुछ दूरी पर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। तिलोकाराम ट्रॉली के ऊपर बैठ हुए थे और पलटते ही चारे से भरी झाल के नीचे दब गए।
साथ में मौजूद मजदूरों ने उन्हें निकाला और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ थाना प्रभारी टीम के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।




