
बीकानेर: गाली गलोच कर पिता-भाई से की मारपीट, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज




बीकानेर: गाली गलोच कर पिता-भाई से की मारपीट, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में पिता और भाई के साथ मारपीट किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। बंगलानगर निवासी खेताराम पुत्र बबलूराम नाई ने चेतन, सुखदेव, बालकिशन, उछपा देवी, गुड्डी और झुमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना 20 नवंबर की सुबह जालू जी की खेड़ी, बंगलानगर में हुई। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पिता बबलूराम और भाई के साथ पहले गाली-गलौच की। जब विवाद रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने खेताराम की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




