
बीकानेर: पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, विवाहिता ने दर्ज कराया मामला




बीकानेर: पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, विवाहिता ने दर्ज कराया मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर आए दिन परेशान करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। 24 वर्षीय पीड़िता द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 16 नवंबर को शिवबॉडी क्षेत्र में हुई। पीड़िता ने बताया कि उसका पति अक्सर उससे झगड़ा करता है, उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है और जान से मारने की धमकियां भी देता है। लगातार अत्याचार से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




