
कला शहर के इन स्थानों पर आयोजित होंगे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण शिविर




कला शहर के इन स्थानों पर आयोजित होंगे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण शिविर
खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन कार्य को और अधिक गति देने के उद्देश्य से 23 नवंबर को 20 सुपरवाइजर केंद्रों पर विशेष शिविर प्रात: 9.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव ने बताया कि आम मतदाता इन शिविरों में पहुंचकर अपने गणना प्रपत्र प्राप्त करने तथा भरकर डिजिटाइज करवा सकेंगे। उन्होंने इस कार्य में नियुक्त आईटी टीम, बीएलओ, सुपरवाइजर, सहायक बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्मिक, नगर निगम कार्मिक, आशा सहयोगिनी सहित अन्य कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रचार करते हुए गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड करने का कार्य गंभीरता पूर्वक करने के लिए निर्देशित किया है।
इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर
उन्होंने बताया कि यह शिविर मुक्ताप्रसाद नगर के सामुदायिक भवन सेक्टर नंबर 10, बंगलानगर के आयुष पब्लिक शिक्षण संस्थान, हसनैन ट्रस्ट, माहेश्वरी सदन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारहगुवाड़, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, श्री चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल करमीसर, मूलगिरी जी की गुफा हरोलाई हनुमान मंदिर के पास, दमामी समाज भवन शीतला गेट, जैन कन्या महाविद्यालय बीदासर बारी, रामा भवन चोपड़ा बाड़ी, भंता देवी तोलाराम सारस्वत सतकार सदन गंगाशहर, चूनगरान मोहल्ला, बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज, मोहता लक्ष्मी चंद भवन मोहता चौक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग, नगर निगम गंगाशहर, बाबा रामदेव मंदिर अंबेडकर चौक पाबूबारी, रांकावत भवन जस्सूसर गेट तथा ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगलानगर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।




