[t4b-ticker]

पति अपने पत्नी को मारपीट कर देता है जान से मारने की धमकी

पति अपने पत्नी को मारपीट कर देता है जान से मारने की धमकी
बीकानेर। जहां एक ओर समाज में महिला को आदर से रखा जाता है वहीं दूसरी ओर पुरुष प्रधान महिला के साथ आये दिन क्रुरता का व्यवहार करता नजर

आता है। इसी क्रम में जेएनवीसी थाना इलाके के शिवबाड़ी में रहने वाली विवाहिता पूनम पुत्री कालूराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा पति मुन्ना मेघवाल पुत्र भुराराम मेघवाल जो कि मेरे साथ आये दिन मारपीट करता हरता है। इसको लेकर कई बार समझाया लेकिन वो हर बार अपनी हदें पार करता रहता है। मारपीट करने के दौरान हर बार कहता है तुझे जान से मार कर चैन की नींद लूं लगा। पुलिस ने पूनम की लिखित रिपोर्ट पर मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सउनि जयप्रकाश को सौंपी गई है।

Join Whatsapp