[t4b-ticker]

बीकानेर: विवाहिता को फोन का किया परेशान व की अश्लील हरकत, मामला दर्ज

बीकानेर: विवाहिता को फोन का किया परेशान व की अश्लील हरकत, मामला दर्ज

बीकानेर। विवाहिता को एक व्यक्ति द्वारा बार-बार फोन कर परेशान करने और उसकी ढाणी में जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला गुरुवार को थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके मामा के घर आती-जाती रहती थी। वहां पर एक व्यक्ति से उसकी जान-पहचान हो गई। पिछले चार माह से उससे अलग-अलग नंबरों से फोन कर बात करता और बाद में उससे अश्लील बातें करते हुए नोखा आने का अनुचित दबाव बनाने लगा।

14 नवंबर को उसे बार-बार फोन किया तो उसने आइंदा से फोन नहीं करने के लिए मना किया, तो उसने कहा कि वह उसकी ढ़ाणी आ रहा है और उससे जरूरी बात करनी है। 15 नवंबर को आरोपी उसकी ढाणी में आया और उसे अकेली देखकर अश्लील हरकत करने लगा। उसने फोन कर अपने परिवारजनों को बुलाया, तो वह भाग गया और बाद में आरोपी के भाई को इसका ओलमा दिया। रिपोर्ट में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Join Whatsapp