[t4b-ticker]

इस गैंगस्टर ने फिरौती के लिए कराई बीकानेर रेंज में व्यापारियों पर फायरिंग

इस गैंगस्टर ने फिरौती के लिए कराई बीकानेर रेंज में व्यापारियों पर फायरिंग

बीकानेर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल उर्फ भानू बिश्नोई ने बीकानेर रेंज के जिलों में फिरौती के लिए व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी और उन पर फायरिंग कराई। पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हैं जिनमें अनमोल की गिरफ्तारी होगी।पंजाब में फाजिल्का जिले की अबोहर तहसील में दुताराववाली निवासी लॉरेंस का भाई अनमोल विदेश से गैंग ऑपरेट कर रहा था। बीकानेर रेंज में अपना दबदबा बनाने के लिए उसने व्यापारियों को धमकाया और करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती की राशि ना देने पर फायरिंग की वारदातें भी कराई।

बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों के व्यापारी खास तौर पर लॉरेंस गैंग के टारगेट पर रहे। श्रीगंगानगर के 10 मुकदमों में सीधे तौर पर अनमोल बिश्नोई को नामजद किया गया जिनमें वह फरार है। अब पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। वर्तमान में अनमोल एनआईए की गिरफ्त में है। उसे अमेरिका से डिपोर्ट किया गया और बुधवार को गिरफ्तार कर 11 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसके खिलाफ दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में मुकदमे दर्ज हैं। गौरतलब है कि अनमोल वर्ष, 22 में फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश भाग गया था। वहां से गैंग ऑपरेट करता रहा।

Join Whatsapp