[t4b-ticker]

घर से यूनिवर्सिटी जाने का कहकर निकली युवती हुई लापता, परिजनों को हाल बेहाल

घर से यूनिवर्सिटी जाने का कहकर निकली युवती हुई लापता, परिजनों को हाल बेहाल

श्रीगंगानगर। जिले के ग्रामीण इलाके में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही एक युवती के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। लड़की परिजनों को घर से यूनिवर्सिटी जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी 21 साल की लड़की घर से लापता हो गई। लड़की रीको स्थित टांटिया यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। लड़की 17 नवंबर की सुबह 9:30 बजे यूनिवर्सिटी में जाने का कहकर घर से निकली थी लेकिन शाम को वह वापस नहीं लौटी।

जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की की काफी जगह तलाश की और दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां भी पता किया। लेकिन लड़की का अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp