
शहर के इन थाना इलाके में मिले दो शव, पुलिस पहुंची मौके पर शव लिया कब्जे में




शहर के इन थाना इलाके में मिले दो शव, पुलिस पहुंची मौके पर शव लिया कब्जे में
बीकानेर। गुरुवार को नाल पुलिस थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दो शव मिले है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना नाल बाइपास से पहले बालाजी होटल की है, जहां होटल के सामने खड़े ट्रक में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान हनुमानगढ़ जिले के गांव मक्कासर निवासी मनीष के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मनीष ट्रक का खलासी था, जो रात को होटल के सामने ट्रक को खड़ा उसी के अंदर ड्राईवर के साथ सो गया था, लेकिन सुबह उठा नहीं। तब ड्राईवर ने इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन को सूचित किया गया है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, दूसरी घटना भी नाल थाना क्षेत्र की है, जहां नाल पुल के पास झाडिय़ों में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। जिसकी सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना है, जो पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान देशनोक निवासी सत्यनारायण मोदी के रूप में हुई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों को सूचित किया गया है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतक सत्यनारायण मोदी की पत्नी का कई वर्ष पहले देहांत हो गया था। बाकी बेटे-बेटियों से सत्यनारायण का लंबे समय से कोई संपर्क नहीं था




