[t4b-ticker]

जैसलमेर बॉर्डर पर मिला ड्रोन, पाकिस्तान आने की आशंक,नहरी इलाके के खेत में गिरा, पुलिस मौके पर पहुंची

जैसलमेर बॉर्डर पर मिला ड्रोन, पाकिस्तान आने की आशंक,नहरी इलाके के खेत में गिरा, पुलिस मौके पर पहुंची
जैसलमेर। जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन मिला है। रामगढ़ में नहरी इलाके के खेत में यह गिरा था। इसके पाकिस्तान से आने की आशंका जताई जा रही है।
यहां चक संख्या 3 सत्तार माइनर में यह ड्रोन मिला है। सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।
दरअसल, रामगढ़ नहरी क्षेत्र में स्थित एक मुरब्बे (खेत) में गुरुवार दोपहर ड्रोन मिला। स्थानीय किसान ने खेत में इसे देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

बॉर्डर पार से आने की आशंका
ड्रोन की बनावट और संरचना को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यह सामान्य ड्रोन नहीं, बल्कि एक उन्नत ठ्ठद्वड्डठ्ठठ्ठद्गस्र ्रद्गह्म्द्बड्डद्य ङ्कद्गद्धद्बष्द्यद्ग (्रङ्क) है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ड्रोन किस दिशा से आया, किस उद्देश्य से उड़ रहा था और तकनीकी खराबी से गिरा या किसी अन्य कारण से।
निगरानी मिशन में काम आने वाला है यह ड्रोन
ड्रोन ने जमीन पर गिरने के बाद कई फीट तक स्लाइड करते हुए मिट्टी में खिंचाव बनाए हैं। इसके आगे वाले हिस्से में हल्की क्षति नजर आ रही है, जबकि पंख और पिछले हिस्से के फिन्स सुरक्षित दिखाई देते हैं। ड्रोन का आकार यह संकेत देता है कि यह किसी सर्विलांस, रिकॉर्डिंग या तकनीकी निगरानी मिशन में काम आने वाला मॉडल हो सकता है।

Join Whatsapp