[t4b-ticker]

बीकानेर में गोल्ड लोन में फर्जीवाड़ा: ग्राहक और स्वर्णकार पर SBI ने दर्ज कराया मामला

बीकानेर में गोल्ड लोन में फर्जीवाड़ा: ग्राहक और स्वर्णकार पर SBI ने दर्ज कराया मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गोल्ड लोन लेने के लिए किए गए फर्जीवाड़े के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दाऊजी रोड ब्रांच ने एक ग्राहक और सोने का मूल्यांकन करने वाले स्वर्णकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्रांच मैनेजर मनप्रीत सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि श्रीकांत चांवरिया, निवासी अंबेडकर चौक, पाबू बारी एरिया ने SBI से गोल्ड लोन लिया था। लोन लेते समय उसने जितना सोना बताया और दिखाया, वास्तविकता में उससे काफी कम था। सोने की शुद्धता और वजन संबंधी कागजात भी फर्जी पाए गए।

इस मामले में सोने का माप और मूल्यांकन प्रमाण पत्र जारी करने वाले संजय सोनी, निवासी जैन पाठशाला के सामने, को भी आरोपी बनाया गया है। उन्होंने सोने का वजन और मूल्य गलत बताया, जिससे बैंक को धोखा पहुंचा।

ब्रांच मैनेजर ने दोनों को नामजद कराते हुए पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर एएसआई राकेश को जांच सौंपी गई है।

बीकानेर में गोल्ड लोन फर्जीवाड़े के इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कोटगेट और सदर थानों में भी इसी प्रकार की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस अब गोल्ड के गलत माप, शुद्धता और मूल्यांकन से जुड़े मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।

Join Whatsapp