
बीकानेर: पुलिया के पास खड़े युवक को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत



बीकानेर: पुलिया के पास खड़े युवक को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा 16 नवंबर को जयपुर–जोधपुर बाईपास पर घड़सीसर पुलिया के पास हुआ।उदयारामसर निवासी मृतक के भाई जगदीश रैगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई कालूराम रैगर 16 नवंबर की शाम करीब सात बजे बाईपास स्थित घड़सीसर पुलिया के पास खड़ा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई अशोक सांदू को सौंपी गई है।




