
खुशखबरी: बीकानेर में यहां बनेगा किड्स जोन, मिलेगी ये सुविधाएं



खुशखबरी: बीकानेर में यहां बनेगा किड्स जोन, मिलेगी ये सुविधाएं
बीकानेर। गजनेर रोड ओवरब्रिज के नीचे नगर निगम खाली पड़ी जमीन पर किड्सजोन बनाएगा जहां दिनभर और रात 10 बजे तक बच्चे खेल सकेंगे। नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण शाखा ने इसकी डीपीआर बनाई है। प्रस्ताव रंग लाएगा तो राजस्थान का पहला आरओबी के नीचे किड्सजोन होगा। बीकानेर में राज्य का पहला किड्सजोन होगा। प्रदेश के बाहर शहरों में इस जगह का उपयोग ऐसे ही कामों के लिए किया जा चुका है और सफल रहा है।
बीकानेर में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जा रहा है। अगर सफलता मिली तो आने वाले दिनों में लालगढ़ ओवरब्रिज के नीचे भी इस तरह का उपयोग किया जाएगा। बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बच्चों को खेलने-कूदने के लिए फ्री एंट्री होगी। दूसरी बात जगह का भी सदुपयोग हो जाएगा। ये जगह भी कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि 18 हजार वर्गफीट जगह है। वो भी रेलवे लाइन के इस ओर यानी एमएस कॉलेज की ओर वाला हिस्सा। दूसरे साइड प्रोजेक्ट का कोई प्लान नहीं है।
बच्चों के लिए सबसे पहले तमाम तरह के झूले होंगे। ज्यादातर बच्चों को ये ही पसंद आता है। ये वो इलाका है जहां ना तो कोई बड़ा पार्क है और ना दूसरी सुविधा। इसके लिए अभिभावकों को पब्लिक पार्क ले जाना पड़ता है। इसके अलावा खेलकूद के और भी तमाम साधन विकसित किए जाएंगे। चैसबोर्ड, कैरम और टेबलटेनिस छोटे गेम भी होंगे और कुछ अन्य भी। सबसे पहले इस जगह को बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से कवर किया जाएगा ताकि ट्रेफिक से बच्चों को कोई खतरा ना हो। गेट लगेंगे, सीसीटीवी की सुविधा होगी।




