[t4b-ticker]

डॉ करणी सिंह स्टेडियम में संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव-2025 आयोजित : भव्यता, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया राजस्थान की आत्मा का उत्सव

डॉ करणी सिंह स्टेडियम में संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव-2025 आयोजित : भव्यता, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया राजस्थान की आत्मा का उत्सव

बीकानेर, 19 नवम्बर। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती दिया कुमारी की पहल पर ऐतिहासिक रूप से पहली बार राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान की लोक-संस्कृति, पारंपरिक कलाओं और जनभागीदारी आधारित सांस्कृतिक मॉडल को नई दिशा देने के उद्देश्य से बुधवार को राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर एक साथ भव्य घूमर महोत्सव आयोजित हुआ। इस आयोजन को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया जिसमें राजस्थान के सातों संभागों में आयोजित घूमर महोत्सव में एक साथ लगभग 6 हजार महिलाओं ने घूमर नृत्य किया।

बीकानेर में संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव बुधवार शाम डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें करीब 850 महिला प्रतिभागियों ने 18 मिनट के म्यूजिक ट्रैक पर पर एक साथ घूमर नृत्य किया। महिलाओं ने बड़ी संख्या सहभागिता कर राजस्थान की सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवंत कर दिया। लय-ताल और सुरों की जुगलबंदी से सुसज्जित और सुगठित घूमर महोत्सव ने राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत किशनगढ़ से आए डांस ग्रुप की नृत्य प्रस्तुति से हुई। घूमर महोत्सव की कोरियोग्राफर सुश्री मानसी सिंह पंवार ने ”सुंदर गौरी रे… लोकगीत पर भव्य प्रस्तुति दी। सुश्री वर्षा सोनी ने भवई नृत्य की प्रस्तुति दी। महोत्सव में श्रीमती सुमन छाजेड़ ने अन्य गणमान्य महिलाओं के साथ घूमर नृत्य कर राज्य की सांस्कृतिक भव्यता उजागर की और इस महोत्सव में सहभागिता कर रही युवतियों और महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।इससे पूर्व खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ, संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया इत्यादि जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर घूमर महोत्सव का आगाज किया। विदित है कि कुल पंजीकृत प्रतिभागियों में 153 एकल प्रतिभागी तथा 33 समूह सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आज वो समय आ गया है जब हमें राजस्थान की लोक संस्कृति, लोक कलाओं और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना होगा। विदित है कि राजस्थान संस्कृति के पर्यायवाची घूमर नृत्य को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अब हर वर्ष बृहत् स्तर पर किया जाएगा। निर्णायक मंडल द्वारा ग्रुप नं 13 को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप डांस, ग्रुप नं. 23 को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, ग्रुप नं 17 को सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी, ग्रुप नं 04 को सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम और ग्रुप नं 29 को सर्वश्रेष्ठ सिंक्रोनाइज कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए।

बड़ी संख्या में उमड़े बीकानेरवासी

घूमर महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं विशेषकर युवतियों ने सहभागिता की । बीकानेरवासी गणमान्य जन, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन डॉ करण सिंह स्टेडियम में घूमर महोत्सव के रंग में रंगे नजर आए।इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन श्री महावीर रांका,पूर्व महापौर श्री नारायण चौपड़ा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, मिस मूमल जैसलमेर कोमल सिंह, मिस मूमल बीकानेर पारूल, मिस मरवण खुशी, सुश्री गरिमा विजय समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़, सहायक निदेशक महेश व्यास,पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत एवं योगेश राय, ज्योति स्वामी, हसन खान तथा पर्यटन सुरक्षा बल के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान,एनसीसी कैडेट्स व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन ज्योति रंगा, गोपाल जोशी , मोनिका गौड़ और ,नीतू आचार्य ने किया।

Join Whatsapp