[t4b-ticker]

थाने में तैनात महिला एसआई 1.25 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए मागे थे रुपए

थाने में तैनात महिला एसआई 1.25 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए मागे थे रुपए

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने जयपुर के गांधी नगर थाने में तैनात महिला पुलिस उप निरीक्षक को बुधवार शाम रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। धोखाधड़ी के एक मामले में एफआर लगाने की एवज में महिला एसआई ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी टीम ने घूस के 1.25 लाख रुपए लेते उसे रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी टीम आरोपी एसआई से पूछताछ के साथ ही उसके निवास पर सर्च कर रही है।

डीजी (एसीबी) गोविन्द गुप्ता ने बताया- एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को एक शिकायत मिली थी। परिवादी ने शिकायत में बताया कि गांधी नगर थाने में साल-2024 में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। उस मामले कोई कार्रवाई नहीं करने और मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई है।

डीआईजी द्वितीय (एसीबी जयपुर) आनंद शर्मा ने बताया- परिवादी से पिछले काफी समय से रिश्वत की डिमांड की जा रही थी। करीब 10 दिन पहले परिवादी ने एसीबी में एसआई राजकुमारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। एसीबी की ओर से रिश्वत मांगने का सत्यापन करवाया गया।

सत्यापन के दौरान एसआई राजकुमारी की ओर से 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद 1.25 लाख रुपए में रिश्वत की रकम पर सहमति बनी थी। बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे गांधी नगर थाने में बैठी एसआई राजकुमारी को रिश्वत की रकम लेकर परिवादी को भेजा गया।

एसआई राजकुमारी के अपने रुम में रिश्वत के 1.25 लाख रुपए लेते रंगे हाथों धर-दबोचा। एसीबी टीम ने 1.25 लाख की रिश्वत लेते आरोपी राजकुमार जुनेजा निवासी बृजपुरी प्रताप नगर को अरेस्ट कर लिया।

Join Whatsapp