
पवन कस्वां ने संभाला एसपी मेडिकल कॉलेज में वित्तीय सलाहकार का पदभार



पवन कस्वां ने संभाला एसपी मेडिकल कॉलेज में वित्तीय सलाहकार का पदभार
बीकानेर। राजस्थान सरकार के हालिया स्थानांतरण आदेशों की पालना में सुपर टाइम स्केल के वरिष्ठ अधिकारी पवन कस्वां ने बुधवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में वित्तीय सलाहकार का पदभार ग्रहण कर लिया।
कस्वां इससे पूर्व स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे तथा उनके पास एसपी मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त कार्यभार भी था।
अपने अब तक के करियर में पवन कस्वां कोषाधिकारी बीकानेर, वित्त नियंत्रक,बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, वरिष्ठ लेखाधिकारी, पीबीएम अस्पताल, मुख्य लेखा अधिकारी आईजीएनपी, संयुक्त निदेशक, स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग, बीकानेर संभाग इत्यादि महत्वपूर्ण पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है.
पदभर ग्रहण करने के उपरांत एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. अजित बेनीवाल, ने कस्वां को बधाई दी तथा उनके अनुभव से कॉलेज को और अधिक मजबूती मिलने की बात कही। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
कस्वां ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे मेडिकल कॉलेज के वित्तीय प्रबंधन को और अधिक पारदर्शी एवं कुशल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।




