
अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग भडक़ी, घर का सामना जलकर हुआ राख



अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग भडक़ी, घर का सामना जलकर हुआ राख
बीकानेर। श्री कोलायत श्री उपखण्ड क्षेत्र के चक विजय सिंह पुरा रोड पर उस समय हडक़ंप मच गया, जब अज्ञात कारणों से एक परिवार के घर में अचानक भीषण आग भडक़ उठी। करीब 4:30 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। धू-धू करती लपटों के बीच गृहस्वामी राजुराम नाई, उनकी पत्नी और पड़ोसियों ने मिलकर बच्चों व पशुओं को बाहर निकालकर किसी तरह जान बचाई, लेकिन घरेलू सामान बचाने का मौका नहीं मिल पाया।
पीडि़त राजुराम नाई ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ समझ पाते उससे पहले ही पूरा मकान जलने लगा। घर में रखा रोजमर्रा का सामान, आवश्यक दस्तावेज, बर्तन, कपड़े, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, दो सोने की अंगूठियां, रखड़ी सेट, चांदी के कड़े, सोने के झूमके सहित अन्य जेवरात सबकुछ राख हो गया। राजुराम ने बताया कि वह अपनी ससुराल से मकान मरमत के लिए लाई गई 1,25,000 रुपये भी जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा 2 क्विंटल गेहूं, 8 क्विंटल मोठ, 3 क्विंटल बाजरी, 1 क्विंटल मूंग तथा 5 थैले सीमेंट भी आग की भेंट चढ़ गए।
इस हादसे के बाद पीडि़त परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है। राजुराम ने पुलिस थाना श्री कोलायत में रिपोर्ट देकर प्रशासन से उचित सहायता एवं राहत दिलवाने की मांग की है। झझू सरपंच घमू राम नायक ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी को पत्र लिखकर मुआवजा दिलाने की मांग की है




