
राजस्थान में तेज हुई सर्दी, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार…



राजस्थान में तेज हुई सर्दी, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार…
जयपुर। उत्तर भारत से चल रही बफीर्ली हवाओं से राजस्थान में सर्दी तेज होने लगी है। हिल स्टेशन माउंट आबू के कुछ हिस्सों में ओस की बूंदें जमने लगी हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में अगले एक सप्ताह इसी तरह की सर्दी जारी रहने की संभावना है। हालांकि कोल्ड-वेव का असर थोड़ा कम होगा। सुबह-शाम शीतलहर से मामूली राहत मिलने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा ठंडा मौसम माउंट आबू रहा।
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, यहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु यानी शून्य पर चला गया। मैदानी इलाकों में मंगलवार को सबसे ज्यादा सर्दी नागौर, फतेहपुर में रही। यहां न्यूनतम तापमान 5.5 और 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर में न्यूनतम तापमान 6.8, सिरोही, दौसा में 7.1, जालोर में 7.2, चूरू में 8.4, झुंझुनूं में 9.5, बारां में 7.9, बीकानेर के पास लूणकरणसर में 6.2, चित्तौड़गढ़ में 8.3, अलवर में 8.6, वनस्थली (टोंक) में 9.1, भीलवाड़ा में 8.9 और उदयपुर में 9 डिग्री सेल्सियस रहा।




