
ओवरटेक के दौरान बेकाबू कार पीछे से ट्रेलर से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत, बीकानेर से आ रहे थे



ओवरटेक के दौरान बेकाबू कार पीछे से ट्रेलर से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत, बीकानेर से आ रहे थे
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर मंगलवार शाम खिदरत गांव के पास कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार बीकानेर से बाप की ओर आ रही थी। ओवरटेक करने के प्रयास में कार बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बाप पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। कार से बाहर गिरे एक युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सांग सिंह बेटा किशन सिंह, निवासी राजमथाई भणियाणा (पोकरण) के रूप में हुई। कार में गंभीर रूप से फंसे चालक की पहचान ज्ञान सिंह बेटा नाथू सिंह, निवासी भैसड़ा (जैसलमेर) के रूप में की गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक का शव बाहर निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बाप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




