
बीकानेर: अब बरसाती पानी के भराव से मिलेगी निजात, ये बना नया प्लान



बीकानेर: अब बरसाती पानी के भराव से मिलेगी निजात, ये बना नया प्लान
बीकानेर। बारिश के दौरान शहर में जगह-जगह जल भराव होने से आमजन परेशान होते हैं। आवागमन बाधित होता है। अब डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से मिले फण्ड से शहर में तीन स्थानों पर नालों की दशा सुधरेगी व नवनिर्माण होगा। वहीं एक स्थान पर पंपिंग स्टेशन का निर्माण होगा। जिला कलक्टर के प्रयासों से नगर निगम को डीएमएफटी से 10 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि का आवंटन हुआ। इस राशि से नालों का निर्माण, बरसाती पानी की सुचारु निकासी और पंपिंग स्टेशन निर्माण के कार्य होंगे। जानकारी के अनुसार, नगर निगम रोड पर पेट्रोल पंप के पास पीएचईडी के पंप हाउस के स्थान पर पंपिंग स्टेशन का निर्माण 4 करोड 65 लाख रुपए की लागत से होगा। इस पंपिंग स्टेशन से तीर्थंब तक एक राइजिंग लाइन भी बनेगी। इससे पानी को पंपिंग स्टेशन से तीर्थंब क्षेत्र में स्थित नाले तक ले जाया जाएगा। इससे निगम रोड, गिन्नानी, सूरसागर रोड पर बारिश के दौरान होने वाले जल भराव की समस्या से राहत मिलेगी।
डीएमएफटी से मिली राशि से तीन स्थानों पर नालों का पुन: निर्माण सहित विभिन्न कार्य होंगे। कमला कॉलोनी से चौंखूटी नाले की चौडाई थोडी कम होगी व नाला कवर्ड करने का कार्य होगा। यहां नाले का करीब 550 मीटर तक का कार्य 1 करोड 20 लाख रुपए में होगा। पंचशती से ढोला मारु होते हुए मुय नाले का भी कार्य होगा। बरसाती पानी के भराव की समस्या समाप्त होगी। वहीं कलक्ट्रेट से पब्लिक पार्क होते हुए सर्किट हाउस की ओर पार्क गेट के बाहर स्थित मुय नाले तक के नाले का पुन: निर्माण कार्य होगा। इससे कलक्ट्रेट, पब्लिक पार्क परिसर में बरसाती पानी से भराव की समस्या का समाधान होगा।




