
बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग हुआ लापता, पिता ने जताया शक



बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग हुआ लापता, पिता ने जताया शक
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग बिना बताये घर से कहीं चला गया। जिसके बाद परिजनों का हाल बेहाल है। परिजनों ने लातपा नाबालिग की आसपास में पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। इसके बाद नाबालिग के पिता ने नयाशहर थाने में अज्ञात के खिलाफ शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में 40 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा 17 नवंबर को भाटों के बास क्षेत्र में स्थित उसके घर से शाम को 4-4:30 के बीच बिना बताए कहीं चला गया है। परिवादी ने अज्ञात पर शक जताया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




